Realme Narzo 70 5g price: चीनी कंपनी रियलमी (realme) फिलहाल काफी किफायती दामों में रियलमी नारजो 70 5G फोन लॉन्च कर दिया है जिसे आप ₹15000 खरीद सकते हैं आपको बता दे की रियलमी मोबाइल सेगमेंट में अपने पकड़ बनाने के लिए एक के बाद एक सस्ते दामों वाले फोन लॉन्च कर रही है जो की काफी सारे फीचर्स से लेस हे। इसीलिए इंडियन मार्केट में रियलमी ने काफी पहचान बनाई हुई है.
रियलमी नारजो 70 5G (Realme Narzo 70 5G) फोन का सीधा कंपटीशन पोको x6 नियो 5G (POCO X6 Neo 5G) और मोटो g64 5G ( (Moto g64 5G) के साथ है.
Realme Narzo 70 5g Price in India: रियलमी नारजो 70 5G फोन की कीमत और ऑफर्स
रियलमी नारजो 70 5G की ओरिजिनल मार्केट कीमत 16000 है, लेकिन फिलहाल ऑफर चल रही है जिसमें आपको 1000 का कूपन मिल रहा है. यह कूपन ऑफर 29th अप्रैल 12:00 बजे से शुरू होगा और 29th अप्रैल 2:00 बजे तक वैलिड रहेगा. अगर आप इस पीरियड में फोन परचेज करते हो तो आपको ₹1000 रूपीस का फायदा मिल सकता है. आपको बता दे की रियलमी नारजो 70 5G दो वेरिएंट में आते हैं. 6GB प्लस 128 जीबी वाले फोन आपको ऑफर के साथ 15000 में मिलेगा, जबकि 8GB प्लस 128 जीबी स्टोरेज स्पेस वाला फोन आपको 16000 में मिलेगा. आप यह फोन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं.
चाइनीस कंपनी रियलमी ने अपने realme narzo 70 5g की कीमत INR14999 रखी है. यह फोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जो की है आइस ब्लू(Ice Blue) और फॉरेस्ट ग्रीन (Forest Green). यह दोनों फोन 6GB प्लस 128 जीबी का स्टोरेज स्पेस के साथ आते हैं।
Realme Narzo 70 5g Specifications और Processor
रियलमी नारजो 70 5G (realme narzo 70 5g) फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात कर तो इसमें 6 nm डायमेनसिटी 7050 का 5G चीपसेट आता है और 120Hz का रिफ्रेश रेट वाली अमोलेड डिस्पले मिलती है और इसमें 8GB प्लस 8GB के डायनेमिक रेम मीलती हे. जिसे आप अपने फोन के स्टोरेज स्पेस को एक्सपेंड कर सकते हो। यह फोन 50यह MP (मेगापिक्सल) का कलर Ai कैमरा प्रोवाइड करता है जो की इमेज काफी अच्छी खींचता है. और यह फोन की अच्छी बात यह है कि बहुत ही लाइटवेट बॉडी है जो की 188 ग्राम वजनी है। रियलमी नारजो 70 5G फोन 45 W SUPERVOOC चार्ज टेक्नोलॉजी से लेस आता है और इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी आती है जिसे आप दिन भर अपना मोबाइल बिना चार्ज किये इस्तेमाल कर सकते हो और गेम खेल सकते हो.
realme narzo 70 5g antutu score (बेंचमार्क) यानी के स्कोर 590000 प्लस है. इस फोन में 4356 mm स्क्वेयर का वीसी कूलिंग सिस्टम (VC cooling system) आता है. इसलिए आपका फोन गेम खेलते वक्त हिट नहीं होगा जिसे आपकी बैटरी की एफिशिएंसी बढ़ जाएगी और फोन गमॅ नहीं होगा।
फोन की स्क्रीन 1200 nits की ब्राइटनेस के साथ आती है जो की दिन के समय के काफी ब्राइट दिखेगी और फोन का रेजोल्यूशन 2400 x 1080 फुल एचडी के साथ आता है.
यह भी पढे: Kalki 2898 AD : प्रभास और दीपिका की धमाकेदार मूवी रिलीज डेट
realme narzo 70 5g फोन रेन वाटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी जिसके बदौलत आप गीले हाथों से भी अपने स्क्रीन का लॉक खोल सकते हैं, कॉल कर सकते हैं बिना कीसी रुकावट के.
यह फोन 27 मिनट में 50% चार्ज हो सकता है और 10 मिनट में 21% चार्ज हो सकता है.
फोन का कैमरा 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा लेस है.
यह फोन रियलमी यूआई 5.0 और एंड्रॉयड 14 (लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन) पर चलता है.
realme narzo 70 5g मोबाइल गेमिंग के लिए सूटेबल है क्योंकि इसमें आईपी 54 दस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट सिस्टम आती है। साथी में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर आते हैं जो कि आपका गेमिंग के एक्सपीरियंस को बढा सकते हैं और इसमें एंटीना अरैय वाली मेट्रिक्स सिस्टम इनबिल्ट आती है।
इस मॉडल में इन डिस्पले 3D फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी आती है जिसे आप अपना फोन को लॉक अनलॉक कर सकते हैं.
Realme Narzo 70 5g Details
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
चिपसेट | Dimensity 7050 5G Chipset |
डिस्प्ले | 120Hz AMOLED डिस्प्ले |
चार्जिंग | 45W SUPERVOOC |
वजन | 188 ग्राम |
रैम | 8GB + 8GB डायनामिक रैम |
कैमरा | 50MP कलर कैमरा |
रंग | आइस ब्लू, फारेस्ट ग्रीन |
बैटरी | 5000mAh बैटरी |